शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधाने में पीछे नहीं रहे एमएलसी चंचल, हर संभव मदद का भरोसा

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने एक बात तो साबित कर ही दी. शहीदों के परिवार की मदद में वह कोई कोताही नहीं करते. दूसरे नेताओं की तरह सरकारी मदद दिलाने की जुबानी वादा नहीं करते, बल्कि उसके पहले वह अपनी ओर से कम से कम एक लाख रुपये की मदद शहीद परिवार को जरूर देते हैं.

शहीद मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे रेल राज्य मंत्री

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शनिवार को शहीद सैनिकों शशांक सिंह व मनोज कुशवाहा के घर पहुंचे. सबसे पहले वह बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव निवासी शहीद सैनिक मनोज कुशवाहा के घर पहुंचे. उनके पहुंचते ही मनोज कुशवाहा के परिजन बिलख पड़े. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

शहीद शशांक सिंह के गांव में 15 लाख के विकास कार्य करवाएंगे सांसद भरत सिंह

बलिया सांसद भरत सिंह शनिवार को कासिमाबाद क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी व शहीद सैनिक शशांक सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह खुद को अकेला न समझे. उनके साथ पूरा देश है.