Tag: विधानसभा
बलिया जिले में सबसे पहले सिकंदरपुर विधान सभा सीट का परिणाम ही घोषित होगा. इस विधान सभा क्षेत्र के कुल 353 ईवीएम की गिनती 26 चक्र में पूरी हो जाएगी. उसके बाद फेफना सीट के 375 ईवीएम की गिनती 27 चक्र में, बैरिया के 399 ईवीएम की गिनती 29 चक्र में , बलिया नगर के 407 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में, बेल्थरारोड के 420 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में , रसड़ा के 426 ईवीएम की गिनती 31 चक्र में और बांसडीह के 448 ईवीएम की गिनती 32 चक्र में खत्म होगी.
बैठक में उपस्थित व्यय प्रेक्षक महेश देवराम अखाड़े तथा पी0 श्रीधरण ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी राज करण नैयर ने प्रेक्षको को बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस टीम और अन्य जनपदों से बुलाई गई सुरक्षा टीमें तैनात रहेंगी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए.
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पासवान व विनोद वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया स्वामीनाथ साहनी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुभा सपा के महेंद्र चौहान तथा राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया फेफना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.