बेल्थरारोड में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाना प्राथमिकता – हंसू राम

बेल्थरारोड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक हंसू राम ने भरोसा दिलाया कि वह जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे तथा क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते रहेंगे. कहा कि यहां युवाओं के लिए खेल का मैदान नहीं है. मेरी प्राथमिकता विधानसभा में एक स्टेडियम बनवाने का रहेगा जहां युवा खेल के साथ ही अपनी अन्य तैयारियों के मद्देनजर उसका उपयोग कर सके.

news update ballia live headlines

बलिया नगर से दयाशंकर सिंह ने 100000 मतों को किया पार, सपा पीछे

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी 12402 मतों से पीछे हो गए हैं. रामगोविंद चौधरी को 59944 मत मिले जबकि जबकि केतकी सिंह को 72346 मत मिले हैं. रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को 72977 जबकि सुभासपा के महेंद्र चौहान को 68206 मत मिले हैं. बेल्थरारोड से भाजपा के छट्ठू राम को 70492 मत जबकि हंशु राम को 75538 मत मिले हैं. बैरिया से संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला काफी मतों से पीछे हो गए हैं.

बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान

उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद एवं युवा मामलों के 6मंत्री उपेंद्र तिवारी का निर्वाचन क्षेत्र फेफना में मतदान प्रतिशत 57.06 प्रतिशत रहा जबकि सर्वाधिक मतदान सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.34% रहा है.

UP Election 2022: अमित शाह ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला

रविवार के दिन बांसडीह विधानसभा के भाजपा व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए अमित शाह ने मनियर इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार के दिन सपा बसपा पर जमकर हमला बोला. अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले उन्होंने भगवान परशुराम एवं महर्षि भृगु की तपो भूमि को प्रणाम किया.

प्रधानमंत्री मोदी 28 फरवरी को आयेंगे बलिया, पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम यहां देखें

प्रधानमंत्री तीन बजकर पैंतीस मिनट   पर जनसभा स्थल से प्रस्थान करेंगे. तीन बजकर चालीस मिनट पर जनसभा स्थल से थोड़ी दूर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर बलिया हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जाएंगे. यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गई है.

बलिया के 26 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बहुत ही कम है जो लगभग 54% हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग लोगों के लिए घर पर भेज कर मतदान करने की व्यवस्था थी जिनमें से 80 वर्ष से अधिक 483 लोगों ने वोट डाला. जबकि दिव्यांग लोगों में 204 लोगों ने वोट डाला. कुल 687 लोगों ने वोट डाला.

बलिया जनपद की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों से 85 प्रत्याशी मैदान में,  सर्वाधिक फेफना तथा न्यूनतम बैरिया से

प्रदेश के युवा एवं खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी के फेफना विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 15 प्रत्याशी मैदान में है जबकि योगी के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र बैरिया से सबसे कम 8 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

news update ballia live headlines

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कोई भी जनसभा, रैली, नुक्कड़ सभा नहीं होगी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 एवं आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि/होली को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दो माह तक की अवधि के लिए जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए धारा 144 लागू किया गया है.

80 वर्ष से ऊपर के मतदाता भी डाक मतपत्र के जरिए दे सकेंगे वोट

मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षण स्थल टीडी कालेज में 19, 20, 21 व 22 फरवरी को विधानसभावार स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर प्रदान करने डाक मतपत्र के जरिए अपना मतदान कर सकेंगे.

विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही मंत्रियों और नेताओं का लगने लगा है जमावड़ा

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव कुछ विशिष्ट जातियों को केवल अल्पसंख्यक बना कर छोड़ देना चाहते हैं,

विधानसभा चुनाव के संबंध में व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक

बैठक में उपस्थित एफएसटी और एसएसटी टीम के लोगों से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग इमानदारी से अपना काम करें और जहां भी आप की ड्यूटी लगी है वहां पर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें ताकि चुनाव के समय होने वाले पैसों क्षकी डिलीवरी पर रोक लगाई जा सके.

निर्वाचन व्यय लेखों के निरीक्षण हेतु तिथियां घोषित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशकों का सार संग्रह (अक्टूबर 2021) दस्तावेज 6 संस्करण 4 के अनुसार प्रचार अवधि में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को अपना निर्वाचन व्यय लेखा,व्यय प्रेक्षक के निरीक्षण हेतु कम से कम तीन बार प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

नामांकन के अंतिम दिन बलिया से 56 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

बलिया नगर से भारतीय सुहेलदेव पार्टी के बजरंगी, आम आदमी पार्टी के विजय कनौजिया, कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से शंकर राम रावत, विकासशील इंसाफ पार्टी से जितेंद्र तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से दयाशंकर सिंह, एम आई एम आई एम के समीम खान तथा निर्दल प्रत्याशियों में तेज नारायण ठाकुर, नवीन, अर्जुन कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा मंटू राम ने नामांकन दाखिल किया है

news update ballia live headlines

सड़क पर जाम लगने से यातायात व्यवस्था बांधित

बलिया जनपद के लिए 11 फरवरी तक रहेगी शुक्रवार 12 फरवरी नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों को नॉमिनेशन करना होगा वे 12 तक कर सकते हैं. आम जनमानस को इससे बचना एवं स्वयं को तैयार कर घर से बाहर निकलना होगा.

बलिया में मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पासवान व विनोद वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया स्वामीनाथ साहनी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुभा सपा के महेंद्र चौहान तथा राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया फेफना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह की सीओ ने नागरिकों के साथ की बैठक

सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है, तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझाये. वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है.

नामांकन के पहले दिन 56 फार्म खरीदे गए, बलिया से उपेंद्र तिवारी व बेल्थरारोड से छट्ठूराम ने किया नामांकन

फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया. उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं. वहीं बेल्थरारोड से छटटू राम ने नामांकन किया.

news update ballia live headlines

बैरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस छोड़ किसी ने नहीं की प्रत्याशी की घोषणा

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी पार्टी के संभावित उम्मीदवार को पहले अपने दल के टिकट के दौर में समानांतर चल रहे टिकट मांगने की फौज के साथ ही संघर्ष जारी है बाद में फिर आमने सामने की पार्टी उम्मीदवार के साथ मुकाबला होगा. नामांकन की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जारही है वैसे वैसे संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थकों की धड़कन तेज होती जारही है.