विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह की सीओ ने नागरिकों के साथ की बैठक

सहतवार. बलिया. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सहतवार चैनराम बाबा इंटर कॉलेज में सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी व थानाध्यक्ष पंकज के नेतृत्व में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की.

उन्होंने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है , तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझायें

वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है. इसके लिए अपने आसपास के लोगों को समझने की जरूरत है कि सभी लोग शत् प्रतिशत अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

इस अवसर पर अशोक पाठक, मदन पाण्डेय,पंकज सिंह राजू ,अखिलेश कुमार दुबे, बबलू पांडे, रंजन सिंह,उमेश प्रसाद, बजरंगी सिंह, साहेबान अन्सारी, सुरेश प्रसाद आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’