विदेश राज्यमंत्री ने चीन को दिया क्लीन चिट

एनएसजी का सदस्य भारत के न बनने के पीछे चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि एनएसजी की बैठक बंद कमरे में होती है. इस दिशा में जो जानकारी आम आदमी के पास है, वह सही नहीं हो सकती. ऐसा मानना है विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का. शुक्रवार को वे बलिया शहर स्थित डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने स्पष्ट किया की एनएसजी की बैठक में भारत के पक्ष विपक्ष में किसने क्या कहा, यह हमें भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कई सवालों के जवाब में मोदी सरकार की विदेश नीति की खुलकर सराहना की.