खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को बांटे उपकरण व कम्बल

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन हेतु यह विवरण निःशुल्क किया गया. फेफना विधायक और सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय नरहीं नं एक पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की भीड़ में ट्राईसाईकल व अन्य उपकरणों के साथ लगभग चार हजार कम्बल वितरित किये.

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है. अपने कार्यकाल में मैंने सातवीं बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कर रहा हूं. कहा कि जब तक मेरे नाम के साथ विधायक शब्द लगा रहेगा तब तक किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा. दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.