रोजगार संगम ऋण मेले में जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को दिए चेक, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को किया सम्मानित

जिला उद्योग केंद्र व खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से गुरुवार को बृहद ऋण मेला का आयोजन हुआ. इसमें सूक्ष्म और लघु उद्यम व्यापारियों को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ऋण का चेक दिया. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग व्यापारियों की मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है.

एसडीएम ने 85 लाभार्थियों को किया घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण

तहसील क्षेत्र के 255 गांव में से 252 गांव का घरौनी वितरण का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 100 गांव में ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराकर घरौनी तैयार करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि 66 गांवों में 3217 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिया गया है.