मगई नदी में बलिया के किसानों के लगाए बांस और जाल हटवाये

करईल इलाके में खेतों में जलजमाव गंभीर समस्या बन गया है किसानों का आरोप है कि मगई नदी में जाल लगाने से पानी का निकास धीमी गति से हो रहा है. जब कि मछुआरों का कहना है कि टोंस नदी में पानी भरा होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.