Tag: लखनेश्वर डीह
लखनेश्वर डीह स्थित विष्णु मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा 14 सितम्बर को निकाली जायेगी. उक्त आशय की जानकारी मंदिर के पुजारी दीनदयाल दास उर्फ़ बालक दास ने दी. कहा की मथुरा बृंदाबन से पधारे आचार्यों कथा का रसपान करायेंगे. कलश यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को भाग लेने का आह्वान किया.