कौन हैं ’52 गांव के ओझा’ और हल्दी के राजा से उनका क्या है कनेक्शन

बलिया जनपद के हल्दी क्षेत्र के राजा का साम्राज्य बिहार तक फैला हुआ था. बिहियां की लड़ाई में राजा खेत रहे. रानी अपनी बांदी के साथ गंगा पार कर बलिया के हल्दी राज्य में आ गईं . रानी गर्भवती थीं. चक्रपाणि ओझा ने उन्हें आश्रय दिया. चारो तरफ खबर फैल गई कि राजा का बीज सुरक्षित है.

शहीद राम उग्रह पांडेय की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन

1971 भारत पाक युद्ध के नायक महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की मूर्ति स्थापना के लिए शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के जखनियां रेलवे स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल द्वारा नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया गया, जहां शहीद की मूर्ति का अनावरण 26 नवम्बर शनिवार को रेल राज्यमंत्री/ संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा किया जाएगा.