सिकंदरपुर में ‘दुबेछपरा रिंग बांध कांड’ के मंचन की तैयारी!

आदमपुर गांव से सीसोटार व लीलकर की सीमा तक निर्मित जर्जर रिंग बंधा के मरम्मत की मांग जोर पकड़ती जा रही है. सीसोटार, बसारिकपुर, मोहम्मदपुर सहित अन्य गांवों के लोगों ने चेतावनी दिया है कि यदि बरसात के पूर्व बंधा का समुचित मरम्मत नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

धनीपुर से हल्दी तक मजबूत होगा रिंग बंधा – नारद राय

धनीपुर से हल्दी तक बने रिंग बंधे को और मजबूत बनाया जाएगा. राज्य सरकार इस मुद्दे पर बात कर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि बाढ़ की विभीषका से स्थाई तौर पर बचा जा सके. ऐसा कहना है प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय का. सोमवार को श्री राय बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे.

दियारे में पाइप लाइन से सप्लाई होगा पानी, सांसद ने किया लोकार्पण

कंसपुर एवं मोहम्मदपुर के दियर क्षेत्र में पाइप लाईन द्वारा जलापूर्ति किए जाने वाले काम का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. सांसद ने कहा कि दियारे क्षेत्र के लोगों को भूमिगत पाइप लाइन द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए अध्यक्ष साधना गुप्ता एवं प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त बधाई के पात्र हैं.