Tag: मोदी
नगमा ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाया है. इस बार उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाया है. नगमा की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर उसके पति ने उसे घर से बेदखल कर दिया था.
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार को कई रूट का डायवर्जन भी किया गया है. जिसके अनुसार अंबेडकरनगर की तरफ से आने वाली गाड़ियां देउरपुर बाजार से महाराजगंज, बिलरियागंज, आजमगढ़ होते हुए मऊ, बलिया, गोरखपुर, गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगी. बलिया, मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ से जाने वाली गाड़ियां भंवरनाथ से जुनैदगंज, बिलरियागंज, महाराजगंज से देउरपुर अतरौलिया होते हुए अंबेडकर नगर फैजाबाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर सकेंगी.