इसरो टीम के जज्बे को सलाम किया मोदी ने

चंद्रयान 2 का ISRO से संपर्क टूटना निश्चय ही चिन्ता की बात थी. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी का यह कहना कि हर कठिनाई और मुश्किल हमें कुछ नया करने के लिए सिखा जाती है.
स्थिति को तुरंत भांप मोदी ने टीम के उत्साह कायम रखने के लिए वैज्ञानिकों के प्रयासों को सराहा और जज्बे को सलाम भी किया.

प्रधानमंत्री ने ISRO की टीम के साथ पूरे देश के होने की बात कह उनपर आस्था जतायी. अभियान में ISRO टीम के परिवार वालों के मौन समर्थन की बात कह प्रधानमंत्री ने उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया. बहरहाल, ‘मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया है ‘ कहकर मोदी ने अपनी हताशा भी जतायी. साथ ही टीम के असीम धैर्य और इच्छाशक्ति को इंगित कर प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों के तप को धूमिल नहीं होने दिया.’

Follow Author on Twitter

DISCLAIMER : ये लेखक के निहायत ही निजी विचार हैं. लेख में व्यक्त विचार से ballialive.in की सहमति या असहमति कतई जरूरी नहीं है. लेख से जुड़े सभी दावों या आपत्तियों के लिए सिर्फ और सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’