लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटर बनें – डीएम

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बुधवार को गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि मतबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. यह संवैधानिक अधिकार है.

निर्वाचक नामावलियों का अंन्तिम प्रकाशन 02 जनवरी को

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 सितम्बर, 2016 को होगा, जिस पर दावा/आपत्तिं 31 अक्टूबर तक प्राप्त किया जायेगा. दावे तथा आपत्तिंयों का निस्तारण 05 दिसम्बर, 2016 को किए जाने के पश्चात् 02 जनवरी, 2017 को निर्वाचक नामावलियों का अंन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा.