Tag: मझौंवा
गंगा के जलस्तर में मंगलवार को और वृद्धि दर्ज की गई. यह वृद्धि आगामी दिनों में भी जारी रहने के संकेत मिले हैं. लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों की बारिश के असर से गंगा के जलस्तर में वृद्धि का प्रभाव आ रहा है. तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण जलस्तर में वृद्धि से चिंतित हैं. ग्राम पंचायत गंगापुर का तेलिया टोक, रामगढ़, अवशेष चौबेछपरा, केहरपुर आदि तटवर्ती गांव के ग्रामीण भयभीत हैं.