मझौवां (बलिया)। विकास खण्ड रेवती के ग्राम पंचायत रामपुर में अनियमितता की शिकायत के बाद मई 2017 में निलंबित कोटे की दुकान वितरण की जांच एक बार पुनः न्यायालय के आदेश पर अधिकारियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत रामपुर के कार्डधारकों का बयान दर्ज कराया. इस दौरान सभी कार्डधारकों ने अधिकारियों को बताया कि कार्ड के बावजूद कोटेदार अरबिन्द कुमार पाण्डेय द्वारा हमें राशन नहीं मिलता था. यही नहीं जब हम अपने हक की बात करतें थे तो हमें खदेड़ देते थे. इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर में अरबिंद कुमार पांडेय के नाम से पूर्व में संचालित कोटे की दुकान पर अनियमितता की शिकायत पर पिछले साल जुलाई 2017 को दुकान निरस्त कर दूसरी दुकान से अटैच कर दिया गया था. इस संदर्भ में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर डीएसओ बलिया ने पुनः जांच करने का निर्देश दिया. पूर्तिनिरीक्षक श्यामनाथ तथा एआरओ दिनेश कुमार रामपुर गांव पहुँच कार्डधारकों का बयान लिया. दर्जनो की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष सभी कार्डधारकों ने जांच में पहुंचे अधिकारियों से पूर्व कोटेदार अरबिन्द कुमार पाण्डेय पर अनियमिता से लेकर बदसुलूकी व दबंगई करने का भी आरोप लगाया. बताया कि पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड होने के बावजूद पूर्व कोटेदार द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया जाता था. यही नहीं राशन कार्ड में गड़बड़झाला कर पात्रों का खाद्यान्न कुछ चहेते लोगों को दे दिया जाता था, और वहीं अधिकांश खाद्यान्न कालाबाजारी का शिकार हो जाता था. वर्तमान में हमारे नए कोटेदार द्वारा हमें राशन समय से सभी कार्ड धारकों को मिल जाता है. शिकायत करने वालों में मुख्य रुप से अन्तोदय कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी कार्ड धारक रहे. इस दौरान राम सेवक पाण्डे, मुन्ना पांडे, पिंटू, अर्जुन पांडे, रिकू पाण्डे, बलराम पांडे, सोचहरण गोंड़, उस्मान अंसारी, उधारी देबी, मुन्नी खातून , चुन्नी खातून, रामदेव पासवान, दिलीप पासवान, मनवा देवी, माधुरी देवी, आदि सहित प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू पाण्डेय मौजूद रहे.