ग्राम तुर्तीपार चट्टी से मऊ जनपद की सीमा हाहा नाला तक तक जाने वाले बन्धे का मार्ग वर्षो से जर्जर पड़ा हुआ है. यही हाल सीयर-सोनाडीह मार्ग, फरसाटार-तेलमा मार्ग, सीयर-मिश्रौली मार्ग-राजपुर, सीयर-पशुहारी-पूरा मार्ग, तिरनई-तेलमा नहर मार्ग सहित दर्जनों सड़कें जर्जर पड़ी हुयी हैं.