His welfare is hidden in the orders of the elders, therefore it is necessary to follow the orders of the elders without thinking – Swami Khimchand

बड़ों के आज्ञा में उसका कल्याण छिपा रहता है इसलिए बिना सोचे समझे बड़ो की आज्ञा का पालन करना आवश्यक-स्वामी खीमाचंद

बड़ों के आज्ञा में उसका कल्याण छिपा रहता है इसलिए बिना सोचे समझे बड़ो की आज्ञा का पालन करना आवश्यक-स्वामी खीमाचंद

शिव महापुराण कथा का पांचवा दिन

तारकेश्वर नाथ आश्रम पर गरीब असहाय 5 जोड़ों का हुआ विवाह

बिल्थरारोड, बलिया. तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बनकरा में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को तारकेश्वर नाथ आश्रम पर हर साल की भांति इस साल भी गरीब असहाय एवं अनाथ पांच जोड़े वर वधू का विवाह तारकेश्वर नाथ आश्रम के संस्थापक तारकेश्वर सिंह द्वारा हिंदू रीति रिवाज के विधि द्वारा भगवान शंकर को साक्षी मानकर विवाह संपन्न कराया गया.