बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि का औचक निरीक्षण, अवैध कब्जेधारों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्थरा रोड डिपो के एआरएम आरवी विश्वकर्मा व अन्य कर्मचारियों संग रविवार की प्रातः करीब 10 बजे बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि का औचक निरीक्षण मधुबन रेलवे ढाला के पास स्थित उक्त भूमि पर अवैध कब्जा देख कर उन्होंने चिंता व्यक्त की.

बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि पर अवैध कब्जा होने का मामला उजागर

बेल्थरारोड डिपो के एआरएम आरवी विश्वकर्मा ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर बताया कि इस बावत कार्यवाही तेज कर दी गयी है. राजस्व विभाग से सम्पर्क कर भूमि से अवैध कब्जा हटाने का कार्य मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप किया जायेगा. एआरएम विश्वकर्मा ने बुधवार को भूमि का निरीक्षण भी किया है और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी है