पूरे दिन और रातभर बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

दुबहर स्थित विद्युत उपकेंद्र से संचालित बिजली आपूर्ति बदहाल अवस्था में पहुंच गई है. स्थानीय दुबहर विद्युत फीडर से 24 घंटे में मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. वह भी अनवरत कभी भी 2 घंटे तक नहीं चल पा रही है. जिसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है. इस उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति बदहाल स्थिति में पहुंचने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. रात में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों विशेषकर बच्चों तथा वृद्धजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है.

नरहीं फीडर से 36 घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं ने किया घेराव

कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हैं इस उपभोक्ताओं ने कहा कि एक महीने में अब तक चार बार खराबी आ चुकी है. इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरंदाज कर रहे हैं.

बिजली विभाग ने 289 अवैध कनेक्शन के केबल काटे

बिजली विभाग के एसडीओ शुभम् ने बताया कि नरहीं गांव के चेकिंग अभियान में कटिया फंसा कर बिजली के का दुरूपयोग करने वाले 289 लोगों का केबिल काटा गया है जबकि 72 बड़े बकाएदारों को कनेक्शन काटा गया है. बकाये का भुगतान करने को कहा गया है. आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा.