माइक से जुड़े तार में आये करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत

उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा मठिया मौजा में बाबा के स्थान पर शुक्रवार को महिलाओं द्वारा किये जा रहे शिवचर्चा के दौरान माइक से जुड़े तार में आये करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं करंट चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गई.

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

रुदल चौरसिया (45)वर्ष पुत्र राम आशीष चौरसिया निवासी दुर्जनपुर राजमिस्त्री का कार्य करता था. वर्तमान में बैरिया थाना क्षेत्र के पासवान चौक नई बस्ती कोटवा मोड़ पर रह रहा था.

news update ballia live headlines

हैंडपंप से नहाते समय करंट लगने से बालक की मौत

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू राजभर 5 वर्ष पुत्र रामकिशुन राजभर टुल्लू पंप से नहाते समय हैंड पाइप का हंडिल पकड़ लिया. मशीन में प्रभावित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे बालख की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को हुआ वह तुरंत अपने मय हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए.

करंट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार रेवती कस्बा के वार्ड नं. चार निवासी शिव जी उर्फ सीडी रावत शुक्रवार के दिन मुहल्ले में होली का रंग खेलने के बाद अपने दो मंजिला छत पर किसी कार्यवश गया. इसी बीच छत के बगल से गुजरा एलटी विद्युत तार के चपेट में आ गया तथा छत से करीब 25 फीट नीचे सड़क पर गिर गया.

दो पक्षों की आपसी रंजिश में एक युवक की मौत

क्षेत्र के सिंगही चट्टी सहित मंदिर के समीप शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे दो पक्षो के मार पीट में चाकू बाजी के दौरान एक युवक की मौत हो गयी वही दो युवक घायल हो गये. सूचना पहुची पुलिस वाइक एवम शव को कब्जे में लेकर शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.