Tag: बिजली कटौती
अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता आन्दोलन करेंगे
बांसडीह , बलिया. कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और विद्युतकर्मियों की मनमानी को लेकर आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को युवा नेता अभिजीत तिवारी, सत्यम के नेतृत्व में एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को पत्रक सौंप कर तत्काल विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने और मामले की जांच की मांग की.
क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में सरकार के मानक के अनुसार 18 घंटे बिजली सप्लाई की मांग निरंतर की जा रही है, लेकिन बैरिया पावर हाउस की कर्मचारी एवं अधिकारी अवैध रूप से संचालित वेल्डिंग मशीन, आरोप्लान्ट एवं आटा चक्की के उपभोक्ताओं से अवैध वसूली में ही व्यस्त रहते हैं. उनको बिजली आने और जाने से कोई मतलब नहीं है.
गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नारद राय ने एनसीसी चौराहे पर एक विद्युत सब स्टेशन बनाने की घोषणा कर शहरियों को कुछ क्षण के लिए राहत जरूर दी. मगर जब तक वह व्यवस्था कारगर नहीं होती तब तक क्या लोग बलिया शहर में यूं ही घुट-घुट कर जिएंगे. मालूम हो कि शहर में 20 घंटे और ग्रामीण इलाकों कम से कम 16 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है. सच्चाई यह है कि बलिया शहर में बमुश्किल 10 से 12 घंटे की आपूर्ति हो रही है. गांवों का तो भगवान ही मालिक है.
मंगलवार की रात हाईटेंशन तार टूट जाने से बलिया शहर की आधी से ज्यादा आबादी इस उमस भरी गर्मी में करवट बदल-बदल कर किसी तरह रात काटी. गौरतलब बात यह है कि भिनसहरा तक आपूर्ति बहाल नही की गई. कृषि मंडी के पास हाईटेंशन तार टूट गया था. बुधवार को दोपहर तक इसे ठीक नहीं किया गया. इसके चलते आसपास के गांव वाले भी परेशान रहे.