Tag: बसपा
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही
रसड़ा (बलिया). नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही. भाजपा बसपा प्रत्याशियों द्वारा अपने हजारों समर्थकों द्वारा गाजे बाजे एवम डीजे के साथ जुलूस एवम बाइक जुलूस निकाल कर नामांकन किया गया.
बसपा प्रत्याशी का जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खूब स्वागत किया. उधर ढाई दर्जन वाहनों के काफिले के साथ निकले बसपा प्रत्याशी पर प्रशासन की भी नजर बनी रही. उड़नदस्ता अधिकारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने संजीव वर्मा सहित चार नामजद व चार दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न प्रशासन ने धारा 188, 269, 171(6) व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर गुरुवार की देर रात लखनऊ पार्टी मुख्यालय से जिला संयोजक पदों की लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद भारतेंदु चौबे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान नये जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनपद वासियों द्वारा भारतेंदु चौबे को विभिन्न माध्यमों से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.