
Tag: बलिया समाचार



दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गांधी, उम्र- लगभग 32 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह एवं मनीष सिंह, उम्र- लगभग 20 वर्ष पुत्र दीनबंधु सिंह दुबहर ढाले के किनारे खड़े होकर आपस में वार्तालाप कर रहे थे. इसी बीच बैरिया के तरफ से द्रुतगति एवं लापरवाही से आ रही लाल बालू से लदी ओवरलोडेड ट्रक दोनों युवकों को धक्का मारते हुए एक दुकान में जाकर टकरा गई. धक्का इतना जोरदार था कि दोनों युवक ट्रक के निचले हिस्से के चेसिस में फंस गए.



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ और पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय के सहयोग से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में किया गया. यह कार्यशाला आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत की जा रही है. इसमें नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एवरनेस मिशन(एनआईपीएएम) की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया.

भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन व सिकरिया ग्राम के बीच गुरुवार की देर शाम 7 बजे दो बाईक की टक्कर में एक गम्भीर रुप से चोटिल हो गया. आनन फानन में स्थानीय व राहगीरों की मदद से घायल को सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिये दाखिल किया गया, जहां पर चिकित्सा डाक्टर ने घायल की प्राथमिक उपचार के बाल जिला सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.




राज्यमंत्री अंसारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की सुरक्षा एवं इनके क्षेत्रों में अवस्थापना विकास की योजनाओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया और कहा कि यह बजट अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वागीण विकास में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने बताया कि बजट में अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण किये जाने की व्यवस्था की गई है तथा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना विकास, शिक्षा तथा पेयजल की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी.

मीटिंग का शुभारंभ करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने में हमारी मदद करें. बच्चों संबंधित कोई भी प्रकरण हो तो तत्काल हमसे संपर्क करें. साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रम विभाग की समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया. विकास खंड अधिकारी ने बच्चो संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला.



कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि बीएसटी बंधे के चौड़ीकरण में बंधे के नीचे की मिट्टी काटकर ऊपर भरा गया है. तलहटी में जंगली जानवर मांद/बिल किए हैं, जिससे बाढ़ में बंधे को नुकसान होने स्वाभाविक है. एक्सईएन ने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है.



खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली, ( FSSAI, New Delhi) के महात्वाकांक्षी योजना “ईट राइट इनिशियेटिव के अंर्तगत सभी खादय कारोबारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन 30 प्र0 द्वारा फॉस्टक (FosTac) प्रशिक्षण के लिए रेहड़ी एवम पटरी व्यापारियों से 2525 प्रति व्यक्ति एवं छोटे कारोबारियों से 900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किया गया है.

एसडीएम दीपशिखा सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बांसडीह तहसील अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार को शुरूआत किया. मंगलवार को मनियर ,सहतवार ,रेवती की बारी होगी. शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष तत्परता से इस अभियान में लगे हुए हैं.
