Tag: बच्चा
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू राजभर 5 वर्ष पुत्र रामकिशुन राजभर टुल्लू पंप से नहाते समय हैंड पाइप का हंडिल पकड़ लिया. मशीन में प्रभावित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे बालख की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को हुआ वह तुरंत अपने मय हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए.