प्राथमिक विद्यालय सरवार ककरघट्टी में पोषण पाठशाला का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी एवं रीता सिंह ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्तनपान एवं अन्य जानकारियां उन्हें प्रदान की तथा मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें 12 बजे से 2 बजे तक स्तनपान जागरूकता का लाइव दिखाया. पोषण पाठशाला का आयोजन करने का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना एवं पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करना था.

26 मई को होगा पोषण पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन

खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली, ( FSSAI, New Delhi) के महात्वाकांक्षी योजना “ईट राइट इनिशियेटिव के अंर्तगत सभी खादय कारोबारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन 30 प्र0 द्वारा फॉस्टक (FosTac) प्रशिक्षण के लिए रेहड़ी एवम पटरी व्यापारियों से 2525 प्रति व्यक्ति एवं छोटे कारोबारियों से 900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किया गया है.