Tag: पुलिस अधीक्षक
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बांसडीह, बलिया. नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता. सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के दिशा निर्देश पर बांसडीह कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह, अपराध निरीक्षक अमित कुमार सिंह,साइबर प्रभारी श्रीधर पांडेय व चौकी प्रभारी पंकज सिंह समेत काफी संख्या में अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस के साथ बांसडीह बड़ी बाजार, सप्तर्षि द्वार व पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया.
प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक अवैध शराब लेकर रेवती-दतहां मार्ग से जा रहे हैं. सूचना मिलते ही हरेंद्र पटेल विपिन सिंह राम अनन्त यादव, महिला आरक्षी राखी, सविता मौर्या, पूजा कश्यप रेवती-दतहां सम्पर्क मार्ग पर जोड़ा पुलिया के समीप घेराबंदी कर वाहन चेकिंग करने लगे. कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस को देख बाइक चालक ने बाइक मोड़कर भागना चाहा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.
अभियुक्तगण को चेकिंग के दौरान वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण मुड़ कर भागने लगे. पुलिस को शंका होने पर मौजूद पुलिस वालो ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया. अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन कुमार पासवान पुत्र राजकुमार पासवान निवासी चांददियर थाना बैरिया,सोनू कुमार पासवान पुत्र सुग्रीव पासवान निवासी लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी, इन्द्रजीत पासवान पुत्र हरिवंश प्रसाद निवासी सुकरौली थाना दोकटी बताये.