राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विभाग ने कराया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण विभाग के जिला संयोजक ओंकार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सभी अपने जमीन पर वृक्ष लगाएं, उसकी आंखों रक्षा करें अपने घर से निकलने वाले गन्दे पानी को अपने ही जमीन में निस्तारित करें ताकि गन्दा पानी नालियों से होकर नदी में न जाये व नदी प्रदूषित न हो.

सिकंदरपुर:  छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को रोकने का दिया संदेश

छात्राओं ने कहा कि हमारे देश में प्लास्टिक पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा देना चाहिए. सरकार द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने के बावजूद भी मार्केट में धड़ल्ले से प्लास्टिक के सामान बेचे और खरीदे जा रहे हैं वहीं छात्राओं का कहना है कि हमारे देश में प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग होना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण करने के लिए लोगों से अपील की है.