Tag: नेहरू युवा केंद्र
नेहरू युवा केंद्र तथा युवा सेवा संस्थान हरिहा कलां के तत्वाधान में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
बलिया. नेहरू युवा केंद्र तथा युवा सेवा संस्थान हरिहा कलां के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंचप्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर शौच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर एसएसबी विद्यापीठ कुसौरी कलां में छात्र-छात्राओं ने युवा संवाद प्रस्तुत किया. बहुत से छात्र छात्राओं द्वारा अपने अभिभाषण दिए गए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल युवाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि उनका बौद्धिक विकास भी करते हैं. आगे भी नेहरू युवा केन्द्र और रेड क्रॉस साथ मिलकर कार्य करें तो युवाओं के लिए ज्यादा लाभप्रद होगा. जिला युवा अधिकारी ने युवती मण्डल के सदस्यों को हाइजीन किट उपलब्ध करवाने हेतु रेड क्रॉस का धन्यवाद दिया और युवतियों को सशक्त बनाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला.
जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा शहीद स्मारक से अभियान शुरु किया गया. शहीद स्मारक से अन्ना हज़ारे गली और ऑक्डेनगंज पॉलिस चौकी होते हुए बलिया रेलवे स्टेशन तक स्वयंसेवकों द्वारा चुन चुन कर प्लास्टिक कचरा उठाया गया और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने हेतु आग्रह किया गया.