बलिया लाइव पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा पढ़ी गईं – 10 खबरें

इस हफ्ते बलिया लाइव पर सबसे ज्यादा पढ़ी गई 10 खबरें… अगर आप से मिस हो गयीं तो अभी पढ़ें… बलिया LIVE पर आपको मिलती हैं – आज की खबरें अभी पढ़ने के लिए.

चंद्रशेखर संसदीय परम्परा के शिखर पुरुष – नरेंद्र मोदी

राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीच इन पार्लियामेंट बाई चंद्रशेखर द ग्रेट नामक पुस्तक की प्रति भेंट की. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के संसदीय भाषणों पर आधारित है यह पुस्तक.

दियारे में पाइप लाइन से सप्लाई होगा पानी, सांसद ने किया लोकार्पण

कंसपुर एवं मोहम्मदपुर के दियर क्षेत्र में पाइप लाईन द्वारा जलापूर्ति किए जाने वाले काम का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. सांसद ने कहा कि दियारे क्षेत्र के लोगों को भूमिगत पाइप लाइन द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए अध्यक्ष साधना गुप्ता एवं प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त बधाई के पात्र हैं.

नीरज शेखर ने किया छात्र संघ का उद्घाटन

सतीश चंद्र कॉलेज के छात्रसंघ का उद्घाटन बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. मालूम हो कि इसी सत्र के छात्र संघ का उद्घाटन शुक्रवार को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी करेंगे .उल्लेखनीय है कि छात्रसंघ दो भागों में बटा हुआ है. छात्र संघ के महामंत्री सियाराम यादव ने आज नीरज शेखर के हाथों छात्रसंघ का उद्घाटन करवाया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, उपाध्याय सपा नेता बबलू तिवारी, सभा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.