Tag: निरीक्षण
समस्त प्रत्याशियों अपने व्यय लेखा पंजी व्यय, लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करें
निरीक्षण स्थल कोषागार बलिया
बलिया. नगरीय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से अपने व्यय लेखा पंजी व्यय लेखा टीम के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करें.
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विजयीपुर कटहल नाले पर बने रेगुलेटर और नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नाले में जलकुंभी की मात्रा बहुत अधिक है. साथ ही आसपास के घरों का पानी भी नाले में गिर रहा है. उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई चंद्र बहादुर पटेल को निर्देश दिया कि नाले की जल्द से जल्द सफाई करा दी जाए.
जिलाधिकारी रामपुर चिट में टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्य की पूरी जानकारी ली. पाया कि कार्य की रफ्तार जो होनी चाहिए, वह नहीं है. ठेकेदार ने मैटेरियल की कमी बताई, जिस पर डीएम और नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा कि नदी में पानी कभी भी बढ़ सकता है, ऐसे में इस समय कार्य में तेजी की सबसे अधिक आवश्यकता है.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिला पंचायत की जो भी संपत्ति है, उसका रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए. निरीक्षण भवनों की हालत हमेशा बेहतर रखी जाए. यह भी सुनिश्चित कराई जाए कि इसमें अधिकृत लोगों का ही प्रवेश हो. सड़कों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य पूर्ण हो
जिलाधिकारी महोदय ने समस्त कार्यों की गहनता से समीक्षा की. अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समय कम है कार्य तेजी से करा कर 15 जून से पूर्व कर लिया जाए. उन्होंने ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि सभी जेई तथा एई कैम्प लगाकर कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने का प्रयास करें.