समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री नारद राय को 76356 मत मिले. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवदास प्रसाद वर्मा को 9936 तथा कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी को 2136, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय पुत्र केदार को 512, स्वदेश जनसेवक पार्टी के अजय पुत्र राजनारायण को 272 , विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी को 3857, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रकाश कुमार को 233, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी शमीम खान को 682,वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शंकर राम रावत को 234, लोक जनशक्ति पार्टी के सागर सिंह को 344 तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार को 380, धर्मेंद्र कुमार को 700 तथा रमाशंकर तिवारी को 813 मत मिले हैं. 1048 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है.
Tag: दयाशंकर
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को टाउन महाविद्यालय चौराहे पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला दहन किया. भाजयुमो नेताओं ने पास्को कानून के तहत उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू ने कहा कि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी एवं बेटी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बसपा नेताओं नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर एवं मेवालाल की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल उपजिलाधिकारी को पत्रक सौपा. पत्रक में सूचना दी गई है कि बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दिकी सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के लिए तीन अगस्त को भाजपा प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली जाएगी.
भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर आदि को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण सिंह बंटू ने कहा कि जिस अभद्र टिप्पणी के लिए दयाशंकर सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ और उनकी गिरफ्तारी हुई.
रसड़ा के श्री नाथ मठ पर बृहस्पतिवार को बसपा भाई चारा क्षत्रिय समाज की बैठक हुई. बैठक में पूर्व भाजपा नेता दया शंकर सिंह द्वारा बसपा मुखिया बहन मायावती पर की गयी टिप्पणी पर कड़े शब्दों में निन्दा की गई. इस मौके पर नारे लगे – बहन मायावती के सम्मान में क्षत्रिय समाज मैदान में. चिलकहर ब्लॉक के हजौली गांव स्थित चट्टी पर अम्बेडकर छात्र मोर्चा एवम हजौली विकास मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह का पुतला फूंका.
मायावती के खिलाफ बीते 20 जुलाई को मऊ में अमर्यादित शब्द इस्तेमाल करने के आरोपी पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर को बक्सर में गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार और यूपी पुलिस की सांझा आपरेशन में यह सफलता हासिल हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, यूपी एसटीएफ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है. दयाशंकर के खिलाफ बीएसपी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. लखनऊ की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस उनका नंबर सर्विलांस पर रखकर लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी.
संयुक्त व्यापार समिति ने भी भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन का ऐलान किया है. व्यापारी नेता एवम् समिति के अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने स्वाति सिंह द्वारा बसपा नेताओं पर दर्ज मुकदमा पर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.