
Tag: त्योहार






आगामी त्योहार व 2024 लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार को थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र के हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नीरूपुर, दोपही अगरौली, सोनवानी, कठही, कृपालपुर,सहित सभी गांवो में फ्लैग मार्च किया गया.






कोरोना काल के कारण दो साल बाद क्षेत्र के हल्दी, मनियर, बेल्थरा रोड सिकंदरपुर सोनवानी, बिगही, कृपालपुर, कठही पुरास,रेपुरा,सीताकुण्ड, गायघाट,सहित दर्जनों गांवों में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ मनाया गया. ताजियाा जुलूस भी निकाला गया. जिसमे ताजिया ,गाड़ी व लोगों के हाथ मे तिरंगा था.

एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह व सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बांसडीह व केवरा चटटी पर स्थित शराब की दुकानों व पेट्रोल पम्प की चेकिं ग किया। केवरा चट्टी की बियर व शराब की दुकान में स्टाक में गड़बड़ी पायी गयी हैं. अधिकारियों ने आबकारी निरीक्षक को तत्काल दुकानों की अनियमितता की जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया हैं.






