चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर 31 मार्च तक निषेधाज्ञा

अपर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान तथा उसके बाद की कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा सम्बन्धी कार्रवाइयों तथा महाशिवरात्रि, होली के मद्देनजर 31 मार्च तक के लिए जनपद सीमान्तर्गत धारा 144 लागू कर दी है.

त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

ईद मिलादुन्नबी के त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई. इसमें त्योहार के अवसर पर बिजली पानी की आपूर्ति और सफाई के साथ ही उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया. साथ ही सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने का निर्णय लिया गया.

मनरेगा मजदूरों से नजर बचाकर चल रहे प्रधान

मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरों से कार्य कराकर उनके भुगतान के नाम पर ग्राम प्रधानों को मजदूरों से नजर बचा कर चलना पड़ रहा है. वजह 11 जुलाई के बाद से मनरेगा मजदूरों के खाते में उनके मजदूरी का पैसा आया ही नहीं है. जबकि इस बीच के दौरान जन्माष्टमी, रक्षाबन्धन, अनन्त चतुर्दशी, जिउतिया, तीज, नवरात्रि, दशहरा जैसे पर्व आए, जिनमें आम परिवारों का खर्च बढ़ जाता है.

साहब सेल्फी मोड में, मातहतों ने किया फ्लैग मार्च

शनिवार की शाम क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्यामदेव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आगामी त्योहार दशहरा एवं मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से निकलकर नगरा मोड़ बस स्टेशन चौराहा होते हुए बाजार चौक के गांधी मुहल्ला भीखपुरा, बढ्ढा डोमनपूरा होते हुए हॉस्पिटल रोड की तरफ से चौकी प्रांगण में पहुंचा.