जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों/कल कारखाने में नियोजित कर्मकार श्रमिकों को मताधिकार का प्रयोग हेतु सप्तम चरण 01 जून दिन शनिवार को सवैतनिक अवकाश रहेगा, जिससे प्रतिष्ठान में नियोजित श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी देव रंजन वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी कारागार अधीक्षक(जेलर ) से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
दुबे छपरा में हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सुबह जिला अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा और सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है, जिसमें अधिकांश अधिकारी उनकी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहेंगे.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित मंडलीय बेसिक बाल का प्रतियोगिता 2023- 24 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और मार्च पास्ट कर रहे बच्चों की सलामी ली.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बलिया के द्वारा आपदा प्रबंधन जन जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गंगा बहुउद्देशीय सभागार कलेक्ट्रेट, बलिया में वृहस्पतिवार को किया गया.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 में जनपद के लिए चयनित 133 लेखपालों का तहसीलवार आवंटन हो गया है.
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट और नर्स से स्वास्थ्य केंद्र संचालन व कार्यालय खंड विकास अधिकारी के एपीओ और वरिष्ठ सहायक से वहां से संचालित व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि इन अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड के माध्यम से करते हुए कलेक्ट्रेट के भूलेख अनुभाग में उपलब्ध कराएं.
इस मौके पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं रसद , चकबंदी, विकास , विद्युत , समाज कल्याण, कृषि,मार्केटिंग एवं शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के कुल 140 मामले आए जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया.
महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ*अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया और जागरूकता शपथ भी दिलाई
इस अवसर पर सभी स्कूलों की प्रधानाचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता पर निबंध प्रतियोगिताएं और बच्चों के खेल कूद का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.