नगरपालिका को भी प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाने का सख्त निर्देश

ठंड से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएन के निर्देश पर कम्बल वितरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तहसील प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही अधिकारियों द्वारा लगातार इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है.

ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा में एसडीएम ने बांटे कंबल

भीषण ठंड को देखते हुए बांसडीह उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबु दुबे ने स्वयं अपने गाड़ी में कम्बल लेकर वितरण करने के लिए चल दिए. उन्होंने क्षेत्र के शिवराम पट्टी, ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, मानिकपुर आदि विभिन्न जगहों पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल प्रदान किया व पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अलाव जलने के बारे में जानकारी प्राप्त की.

कोहरे और सर्द हवाओं के चलते आमजन बेहाल

लगातार दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से आम जन बेहाल हैं. सोमवार को पूरे दिन भगवान सूर्य बादलों की ओट में छिपे रहे. पूरे दिन कोहरे और सर्द हवाओं के चलते आमजन के साथ निरीह पशु-पक्षी भी बेहाल रहे.

लोहता गांव में सलेमपुर के अधेड़ की ठंड से मौत

कोतवाली क्षेत्र के लोहता गांव में जगदीश खरवार (55) रविवार की सुबह शौच करने गये थे. इसी बीच उन्हें ठण्ड लग गयी. आनन फानन परिजन चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिकंदरपुर नगर पंचायत इलाके में अलाव की व्यवस्था

कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कस्बा के बस स्टेशन चौराहा, बाजार चौक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में अलाव जलवाया.

जिलाधिकारी ने रात्रि भ्रमण कर गरीबों व असहायों को दिया कम्बल

शनिवार की रात को जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बलिया शहर में भ्रमण कर जरूरतमंद गरीबों व असहायों को कम्बल वितरित किया. इस दौरान अलाव का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने अलावों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने रात्रि भ्रमण के दौरान बालेश्वर मंदिर व रेलवे स्टेशन पर जाकर अलाव का निरीक्षण किया.

घने कोहरे के चलते 32 ट्रेनें कल से 10 फरवरी तक नहीं चलेंगी

घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालनिक कठिनाइयों के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न 32 सवारी गाड़ियों का संचलन 11 दिसम्बर 2016 से 10 फरवरी 2017 तक निरस्त किया जायेगा.

ठंड व गलन के चलते बदला बलिया व बनारस के स्कूलों का टाइम टेबल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बलिया) डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के आदेश पर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे कर दिया गया है. पहले यह समय सुबह 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे था.

कोहरे का कहरः ट्रक बोलेरो भिड़ंत में पीडब्ल्यूडी के लिपिक की मौत, तीन गंभीर

नंदगंज थाना क्षेत्र में सोहराब बाबा की मजार के पास हाइवे पर खड़े ट्रक में एक बोलेरो घुस गई. उसमें सवार पारसनाथ शर्मा (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हो गए.

बादलों की ओट में छिपे रहे सूर्य देव, पशु-पक्षी ही नहीं, लोग भी दुबके

पूरे दिन भगवान भास्कर बदलो की ओट में छिपे रहे. पूरे दिन कुहासे और सर्द हवाओं के चलते आमजन के साथ निरीह पशु पक्षी भी बेहाल रहे. कोहरे और धुंध के चलते सड़क पर वाहनों की रफ़्तार भी धीमी पड़ गयी थी.

कोहरे में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान, दूसरा गंभीर

बिरनो थानान्तर्गत राजापुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ट्रक से बाइक की टक्कर में बाइक सवार रमेश राजभर (50) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा सनोज राजभर (30) घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.