16 सेक्टर में बंटा ददरी मेला व स्नान क्षेत्र
भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर 16 सेक्टर और सात जोन में विभाजित किया गया है.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट और रानी दुर्गावती छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने डीएफओ को विश्वविद्यालय और छात्रावास गेट के बाहर स्थित पेड़ों की दो रंगों से पुताई के निर्देश दिए.
उन्होंने गंगा तट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और जागरूकता के लिए फ्लैक्स व बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. साथ ही तट पर गोताखोर और जल पुलिस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
जनपद में ददरी मेला 27 नवंबर से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर तक आयोजित होना प्रस्तावित है. इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.