उद्यमियों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए – डीएम

जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

सब्जियों में प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन का इस्तेमाल

बिचलाघाट पुलिस चौकी के पास नलकूप को चालू करने, लोहापट्टी गुदरी बाजार में गंदा पानी एवं जापलिनगंज में बिछाई गयी पाईपलाईन की सफाई का मामला उठाया गया. ईओ नगरपालिका ने इस समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया. एक व्यापारी ने प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन इन्जेक्शन का प्रयोग लौकी सहित अन्य सब्जियों में करने की बात कही. इसी तरह स्टेराईड दवा को प्राइवेट व सरकार डाक्टरों द्वारा लिखे जाने की शिकायत की गयी.