बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी, एसडीएम से वार्ता रही असफल

अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसीलदार का स्थानांतरण हमारी समस्या का समाधान नहीं है. हमारी मांग तहसीलदार शैलेश चौधरी के निलंबन, हमारे द्वारा बैरिया एसएचओ को दिए गए तहरीर पर मुकदमा तथा उनकी विभागीय जांच यह तीन मांग थी. जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

सड़क समस्या को लेकर दिग्विजय सिंह छोटू ने दी आमरण अनशन करने की चेतावनी

समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया है कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया गया पर इस समस्या को लेकर जिम्मेदार लोग लापरवाह बने हुए है. हालात यह है कि मरम्मत न होने के कारण आये दिन नगरवासी चोटिल हो रहे है.