भारत बंद के आह्वान पर पुलिस बल मुस्तैद दिखी, बंद का कोई खास असर नहीं रहा

उप जिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह ने मनियर क्षेत्र का भ्रमण किया. हालांकि अग्निवीर योजना का विरोध करते नजर कोई युवक सामने नहीं आया फिर भी पुलिस बल मुस्तैद मुद्रा में रही. पुलिस, होमगार्ड के जवान एवं चौकीदार विभिन्न चौक चौराहों पर निगरानी करते देखे गए.

बैरिया में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे दंगाइयों से निपटने के लिए प्रशासन चौकस

बैरिया उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा एवं बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में सुरेमनपुर, बकुल्हा, दल छपरा हाल्ट और रेवती तीन स्टेशन आते हैं जिन पर आज सुबह चार बजे से ही प्रशासन एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दी गई जिससे खबर लिखे जाने तक शांति व्यवस्था पूरी तरह बना रहा.

बेरोजगार युवाओं ने किया अग्निपथ योजना का विरोध

बेरोजगार युवक अपनी तीन सूत्रीय मांग पत्र भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा नई भर्ती नीति टी.ओ.डी चार वर्ष की अग्निपथ योजना हेतु सेना भर्ती को निरस्त किया जाए तथा इसे पूर्णकालिक पूर्वानुसार बनाया जाए. पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल की जाए.