Tag: सोनबरसा
बैरिया थानान्तर्गत नगर के तिराहे पर शनिवार को हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के पुनकली देवी पत्नी देवनाथ उपाध्याय की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उनके भाई, भतीजा व पुत्र सहित 17 लोगों पर नामजद धारा 147, 148, 149, 323, 324, 352, 307, 120B व 7CLA अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच व दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है.