Tag: विधानसभा
आपत्तियों एवं सुझाव हेतु बलिया में मतदान स्थलों के आलेख्य सूची का प्रकाशन
बलिया. भारत निर्वाचन आयोग. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा 6 जुलाई 2023 द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदेय स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात वर्तमान मतदान स्थलों का संभाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए हैं.
विधायक उमाशंकर सिंह ने लैपटॉप प्रदान कर उसे सम्मानित किया
रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के कोप गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सोमवार की देर सायं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे गांव के गरीब मजदूर की बेटी अंजली द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव सहित जिले का नाम रोशन करने पर विधायक उमाशंकर सिंह ने लैपटॉप प्रदान कर उसे सम्मानित किया. विधायक के हाथों लैपटॉप पाकर अंजली के चेहरे खिल उठे.
इस बाबत जब विकासखंड दुबहर के प्रगतिशील किसान शशि भूषण पांडे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हार्वेस्टर मशीन के द्वारा खेतों में गेहूं की कटाई लड़ाई दोनों हो रही है. किसानों के साथ समस्या है कि जब कोई क्रय केंद्र चालू नहीं है तो गेहूं को कहां पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि मंडी समिति टकरसन क्रय केंद्र पर मैं जब गया तो बताया गया कि अभी तक खरीदारी शुरू नहीं हुई है. उन केंद्रों पर गेहूं क्रय केंद्र का बैनर तथा गेहूं क्रय केंद्र का रेट 2015 रुपये जरूर अंकित है परंतु किसानों से गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है.