
Tag: रोजगार मेला


विकास खण्ड मुरली छपरा में 19 जून को एक दिवसीय लगेगा रोजगार मेला
बलिया. मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायत कोडहरा नौबरार (जयप्रकाशनगर) विकास खण्ड मुरली छपरा में 21 जून कोमुख्यमंत्री उ०प्र० का सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी बैठक की कार्यवृत्त के अनुपालन में 19 जून को विकास खण्ड-मुरली छपरा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है.

रोजगार मेला 22 मई को
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित
बलिया. उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम सेवा प्रधानमंत्री मनमोहन रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है. इस कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार तथा परम्परागत कारीगारो को जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो विभिन्न उद्योग स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से विनिर्माण (उत्पादन) क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख तक ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है.





जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई बलिया में किया गया. जिसमें तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें क्वेशकॉर्पस लिमिटेड नोएडा में 41, सीडैक इंडिया लिमिटेड नोएडा में 25 तथा जियो लाइफ केयर गोरखपुर में 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

मेले में शामिल होने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. यह बिल्कुल निःशुल्क है. किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु प्लेसमेन्ट/अपेंटिस प्रभारी श्री अरविन्द कुमार गुप्ता कार्यदेशक 9454351374 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है. प्लेसमेन्ट/अप्रैटिसं मेले में चयन हेतु कुल सीटों की रिक्त संख्या लगभग 1340 है.








