अयोध्या को कर्मभूमि बनाने वाले बलिया के लाल विहिप नेता त्रिलोकी नाथ पांडे अब नहीं रहे

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट में रामलला के पक्ष से लड़ाई लड़ने वाले त्रिलोकी नाथ पांडेय का निधन हो गया है. त्रिलोकी नाथ पांडेय को ‘राम का सखा’ कहा जाता था. उनका जन्म बलिया जिले के दयाछपरा गांव में हुआ था.