मितवा टीवी के एमडी राघवेश अस्थाना के अनुसार, “भोजपुरी मनोरंजन के बाज़ार में, मांग और आपूर्ति के बीच एक बड़ा अंतर है!” इसी अंतर को भांपते हुए, मितवा ने सवर्प्रथम हॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों को भोजपुरी भाषा में डब किया है. मितवा की योजना एक मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी बनाने के लिए भारत और विदेशों से ऐसी और अधिक से अधिक मनोरंजक सामग्री हासिल करने की है.