Tag: मलप हरसेनपुर
नगरा क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर की प्रथम वर्षगाठ पर मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. हाथी-घोड़ा व बाजे-गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु पूरे गांव का भ्रमण करते हुए प्राचीन शिवमंदिर पर पहुंचे. वहां से सरोवर से कलश में जल भरने के बाद ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पर पहुंचे.
राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना अति आवश्यक है. इसके लिए विद्या भारती द्वारा पूरे देश में विद्यालय संचालित किए जा रहे है जिसमें योग्य शिक्षकों द्वारा छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक संस्कार नहीं होगा, शिक्षित होने का कोई अर्थ नहीं है. भारत की दशा और दिशा बदलने के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार का होना बहुत जरूरी है.