Front Page, सिकंदरपुर सिकंदरपुर नरकंकाल केस: भाटी गांव में पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल सपा नेताओं से मिलते हुए बेटे को खो चुके परिजन फफक पड़े। पिता राम रतन, मां राजकुमारी और बहन ममता को बिलखते देख मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं।
CRIME डायरी, Front Page, बलिया शहर, ब्रेकिंग न्यूज, सिकंदरपुर सिकंदरपुर कंकाल केस: शराब पिलाने के बाद कर दी थी दोस्त नवीन की हत्या, आरोपी बृजेश राय पकड़ा गया सिकंदरपुर पुलिस ने नवीन कुमार के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी बृजेश राय को गिरफ्तार कर लिया है