
Tag: बलिया समाचार


स्पेयरहेड टीम के जिला प्रशिक्षक हिमांशु गुप्त के नेतृत्व में गंगा दूतों ने गंगा घाट की सफाई की तत्पश्चात सूर्य नमस्कार एवं योगा किया. नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी श्री सलभ उपाध्याय जी ने बताया कि आज के ही दिन भागीरथी ने अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए गंगा नदी को स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित किया था. इस दिन गंगा पूजन का विशेष महत्व है.






इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय के छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी राजेश्वर डॉ धनंजय सिंह डॉ रजनी कांत तिवारी डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे डॉ रोहित कुमार डॉ दीपक कुमार झा मनीष पाठक के अलावा विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे. संचालन डॉ विवेक कुमार सिंह ने किया.

बेल्थरारोड बस डिपो में अधिकृत दुकानदार हर महीने राज्य सड़क परिवहन निगम बस डिपो अधिकृत छः दुकान से हर माह 30000 रुपये किराया वहन करती है जिसके बावजूद भी दोनों गेट पर अनाधिकृत दुकान खुली रहती है. जिससे अधिकृत दुकानदार भी परेशान होते हैं, तो वहीं परिवहन निगम के आला अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए धन उगाही का काम जारी रखते हैं जिसको लेकर समक्ष की स्टाल संचालक द्वारा एक विज्ञापन जिलाधिकारी को रजिस्ट्री द्वारा भेजा गया.



