Tag: पुलिस
सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अतरडरिया में शुक्रवार को देर शाम दोपहर से लापता झाड़ी में एक पांच वर्षीय बच्चे की फावड़े से सिर कूंची लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बच्चे की लाश मिलने पर वहां भीड़ एकत्रित हो गई. लड़के की पहचान शुभम् पुत्र मुन्ना वर्मा के रूप में हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
भरपूर प्रयास व मुखबिरों का जाल बिछाने के बावजूद थाना क्षेत्र के पश्चिमी भाग में तीन सप्ताह के अंदर मिली तीन महिलाओं की लाश की अब तक पुलिस न तो शिनाख्त करा पाने में कामयाब हुई है. नहीं कातिलों की गंध तक पा सकी है इससे आम लोग आशंकित है कि पुलिस शायद ही अपने मिशन शिनाख्त व कातिलों की तलाश में सफल हो सके.
गहमर थाना क्षेत्र के बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के नीचे एक अज्ञात 17 वर्षीया किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गहमर थानाध्यक्ष यदुवेँद्र कुमार व बारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए बारा क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधानों को बुलाया. हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सका.
