कथरिया गांव में खुन्नस में फायरिंग, युवक बनारस रेफर

नरहीं थाना क्षेत्र कथिरया गांव में शनिवार को दोपहर में खुन्नस में रमेश सिंह पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायर झोंक दिया.

किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

नरही थाना क्षेत्र के गांव का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक के दरबार में शुक्रवार को पहुंची शिकायत में 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के साथ पिछले 6 माह से हो रहे दुष्कर्म का मामला प्रकाश में लाया है.

सड़क हादसों में तीन घायल, वृद्ध की मौत

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव के समीप सामने से आ रही गाय से बाइक सवार की टक्कर हो गई. गुरुवार की शाम को हुए इस हादसे में बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मालूम हो कि नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव निवासी सोनमती देवी (60) पत्नी श्यामबिहारी सिंह अपने पुत्र चंदन सिंह (30) के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रामपुर के पास यह हादसा हो गया.

मां मंगला भवानी के दरबार में हुए एक दूजे के

नरही थाना क्षेत्र के मां मंगला भवानी के दरबार में हिन्दू रीति-रिवाज से एक प्रेमी युगल ने शादी रचायी. बताया जाता है कि सूरज पुत्र भिखारी राम निवासी मुड़ेरा, थाना-भांवरकोल, जिला गाजीपुर चार वर्ष से गुजरात (वापी) में किसी फैक्टरी में काम रहा है. सविता निवासी रामापुर (सोहांव), थाना नरही एक माह पूर्व अपने पिता के साथ अपने भाई के पास गुजरात गई थी. उसका भाई भी गुजरात में ही काम करता है. वहां उसकी मुलाकात सूरज से होती है. दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं. इनका प्रेम आखिरकार परवान चढ़ा. दोनो एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे.

नरही में फौजी से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट

नरही थाना क्षेत्र में अपने गांव बडउरा लौट रहे साइकिल सवार अवकाश प्राप्त फौजी गोरखनाथ सिंह से बाइक सवार शातिर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित फौजी चितबड़ागांव स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहा था. कैथवली गांव स्थित बाबू राय बाबा स्थान के पास बदमाशों ने इस वारदात को शुक्रवार को अंजाम दिया.

नरही में 75 पेटी शराब लदी बोलेरो के साथ तीन गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान नरही पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने वाहन पर लदे 32 पेटी अवैध देशी शराब के साथ तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उनके द्वारा लक्ष्मणपुर चट्टी पर रखे गए 43 पेटी और शराब बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश यादव व एसआई दिलीप सिंह शुक्रवार को हमराहियों के साथ नरही थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने बोलेरो नं. यूपी 60 एए 0065 को रोककर जांच किया तो उसमें से 32 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ.